अवैध खनन कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, जांच में जुटी पुलिस

  • अधिकारियों से शिकायत के बाद रफूचक्कर हुआ ठेकेदार
  • जल जीवन मिशन के कैम्पस में करा रहा था मिट्टी पटाई

लखीमपुर-खीरी। अवैध खनन को लेकर जिले की डीएम भले ही खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहीं हो लेकिन ईसानगर इलाके के माफियाओ पर डीएम के आदेशों का कोई असर नही हो रहा है। बुधवार को खमरिया थाना क्षेत्र के गांव दिलावलपुर में बिना परमीशन के मिट्टी खनन करा रहे एक ठेकेदार को ग्रामीणों ने घेर कर क्षेत्रीय विधायक समेत अधिकारियों को शिकायत कर दी। जिसपर खनन बन्द कर जीसीबी समेत तीन ट्रैक्टर ट्राली लेकर वह फरार हो गया,हालांकि ग्रामीणों से देर में मिली जानकारी के बाद खमरिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिलावलपुर गांव में जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत पानी की टंकी लगी हुई है।जहां उसके ग्राउंड की पटाई के लिए ईसानगर क्षेत्र के एक खनन ठेकेदार ने बुधवार को गांव के बाहर स्थित नाले में मिट्टी खोदकर जीसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों से खाली पड़े कैम्पस की पटाई शुरू कर दी। जिसको देख ग्रामीणों ने इस अवैध खनन का विरोध किया और खनन का परमीशन दिखाने की बात कही तो ठेकेदार ग्रामीणों से बहस करने लगा।

इसी बीच ग्रामीणों ने इस अवैध खनन की शिकायत क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी सहित डायल 112 व उच्च अधिकारियों को कर दी। जिससे अपने को फंसता देख ठेकेदार पटान बन्द कर अपनी जीसीबी समेत तीन ट्रैक्टर ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गया।

इस बाबत गांव के अवधेश कुमार,उमेश कुमार,शिवभगवान,पुत्तीलाल,सीताराम आदि ने बताया कि जिस नाले से मिट्टी निकाली जा रही थी, वहां बरसात के दौरान आने जाने वालों के डूबने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता,इसी के चलते ग्रामवासियों ने जब विधायक समेत उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो ठेकेदार जेसीबी समेत ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल