बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 8 हजार रूपए की मांग, एंटी करप्शन ने रंगे हाथ दबोचा

[ आरोपी अभियुक्त ]

गोंडा। बिजली कनेक्शन देने के लिए तकनीकी सहायक ने आठ हजार रूपये उपभोक्ता संजीव कुमार शुक्ल से मांग की और बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने टेक्निीशियन अंबेश कुमार श्रीवास्तव को सैलून की दुकान पर रंगे हाथ धर दबोचा। टीम आरोपी को कोतवाली नगर ले आयी जहां पर तमाम विभागीय कर्मचारियो का जमावडा लग गया।

बाद में पुलिस ने सभी को अपने अपने घर जाने का इशारा गया तब जाकर हालात सामान्य हो पाया। टीम ने नगर कोतवाली में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर गोरखपुर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी। आरोपी के साथ एक जेई का नाम रिपोर्ट लिखी गयी है। अब तक खरगूपुर उपकेंद्र से सतोष कुमार सिंह, सुनील वर्मा, धानेपुर से संतोष कुमार महल को भ्रष्टाचार में गोरखपुरजाना पड़ा।

डुमरिया डीह के जेई कपिल देव वर्मा व स्तुनंदन को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने जेल भेजा लेकिन कर्मचारियों के आचरण में बदलाव नहीं आया। कारण इन्हें विभाग से नहीं पैसे से मोहब्बत है। एंटी करप्शन प्रभारी धनजय प्रताप सिंह की कार्रवाई काबीले तारीफ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल