शिक्षक से 2.70 लाख की साइबर ठगी : पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, तीन गुणा पैसे कमाने के लालच में हुआ शिकार

फतेहाबाद । तीन गुणा पैसे कमाने के लालच में एक टीचर साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसे बातों में फंसाकर उससे 2 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में पीड़ित टीचर ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद बुधवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव करनौली निवासी विक्रमपाल ने कहा है कि वह अध्यापक है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। कुछ दिन पहले जब वह फोन चला रहा था तो उसने गुगल पर टास्क ग्रुप के बारे में लिंक देखा। इसके बाद उसने यह ग्रुप ज्वाइन कर लिया। करीब 40 दिन तक वह ग्रुप को देखता रहा। इसके बाद उसके व्हाटसएप पर एक बैंक खाता नंबर आया।

उसने अपने एसबीआई के खाते से उस अकाउंट में 1 लाख 94 हजार 400 रुपे भेज दिए। इसके बाद उसे एक और बैंक अकाउंट भेजा गया। इस पर उसने उक्त अकाउंट में 75 हजार 600 रुपये भेज दिए। इस तरह उसने कुल 2 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। करीब 20 दिन बाद जब उसने टास्क ग्रुप में लगाए 2 लाख 70 हजार रुपये निकालने की कोशिश की तो यह रुपये नहीं निकले।

इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल