आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने बुधवार को घोषणा की कि उनका समूह आने वाले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
गोयनका ने यह घोषणा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 के उद्घाटन सत्र में की। उन्होंने बताया कि यह बड़ा निवेश मुख्य रूप से तीन प्रमुख क्षेत्रों—ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा—में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 10 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य, ऊर्जा और शिक्षा में निवेश करेंगे।
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें पावर और एनर्जी, कार्बन ब्लैक निर्माण, रिटेल, आईटी-संबंधित सेवाएं, उपभोक्ता वस्तुएं, मीडिया और मनोरंजन, अवसंरचना और शिक्षा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए गोयनका ने कहा कि हम अब एक बदले हुए बंगाल में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा निवेशकों के लिए उपलब्ध रहती हैं और उनके फैसले त्वरित और पारदर्शी होते हैं।