पश्चिम बंगाल में रिलायंस का बड़ा निवेश : मुकेश अंबानी करेंगे नए निवेश की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निवेश दशक के अंत तक पूरा होगा और इससे राज्य में एक लाख नई नौकरियां सृजित होंगी।अंबानी ने यह घोषणा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 के दौरान की। उन्होंने बताया कि रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में पहले ही पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब नया निवेश किया जाएगा। अंबानी ने कहा, “हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, ग्रीन एनर्जी और रिटेल सहित कई क्षेत्रों में किया जाएगा। रिलायंस बंगाल की आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हमने इस राज्य के कारोबारी माहौल को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल