महिलाओं की चेन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

वाराणसी। यह घटना वाराणसी के मंडुवाहीह थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जहां महिलाओं की चेन लूटने वाला एक बदमाश, प्रेम नारायण सिंह, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया। प्रेम नारायण पर पहले से कई अपराधों के मामले दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस, और खोखा बरामद किया गया।

इस बदमाश ने 2023 में चार अप्रैल को एक ही घंटे के अंदर दो महिलाओं की चेन लूटी थी। एक घटना ककरमत्ता पुल के नीचे झाड़ू लगा रही वृद्ध महिला दुर्गावती देवी की थी, जबकि दूसरी घटना रेलवे अफसर कालोनी, लहरतारा में मंदिर से लौट रही गीता देवी के साथ हुई थी।

यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह बदमाश कई मामलों में संलिप्त था और उसका गिरना वाराणसी में महिलाओं के लिए एक राहत की खबर है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया था। दूसरे गाजीपुर के सिकंदरपुर निवासी प्रेम नारायण सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा की तलाश कर रही थी।

लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव को बदमाश के पहाड़ी दफ्फलपुर मार्ग पर होने की जानकारी मिली। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। सोमवार की देर रात स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो बदमाश नजर आए। रोकने पर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस मुठभेड़ में प्रेम नारायण सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह बाइक से गिर गया। चचेरा भाई अजीत सिंह भाग निकला। उसके खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी के साथ एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल