सड़क पर मिला 28 वर्षीय युवक का शव, परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका

सुलतानपुर । अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दखिनवारा गांव के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना अंतर्गत घोंपा निवासी कुंदन (28) के रूप में हुई है। वह बिजली विभाग में संविदा पर लाइन मैन के पद पर गलिबहा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात था। वह अपने ही गांव के संविदा कर्मी सुरेंद्र के साथ बाइक से कही के लिए निकला था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सुरेंद्र को चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की है।

कूरेभार थाना अध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल