नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है और मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी दिल्ली में जीतती है तो क्या वे मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर प्रवेश वर्मा ने सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया।
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma, says, "I appeal to all the voters – first-time voters, elderly people to come and vote in large numbers. On February 8, AAP will question the… https://t.co/TLM0ZBo1RW pic.twitter.com/cqeZfgRtff
— ANI (@ANI) February 5, 2025
प्रवेश वर्मा ने मतदाताओं से की यह खास अपील
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा:
“मैं पहली बार वोट देने वाले युवाओं और बुजुर्गों से अपील करता हूं कि वे घर से बाहर निकलें और मतदान करें। ऐसा इसलिए क्योंकि 8 फरवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता EVM पर सवाल उठाएंगे। लेकिन तब तक बीजेपी की सरकार बन चुकी होगी।”
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma arrives at a polling booth in Nirman Bhawan to cast his vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/lpmJWDCBaZ
— ANI (@ANI) February 5, 2025
उनका यह बयान साफ तौर पर चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है।
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा:
“सभी लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं। 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा और अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत तक खो देंगे।”
जब उनसे मुख्यमंत्री बनने की संभावना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा:
“आप मुझसे ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता।”
यानी प्रवेश वर्मा ने इस सवाल को टालते हुए मुख्यमंत्री पद की चर्चा पर कोई टिप्पणी नहीं की।
क्या बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा तय है?
दिल्ली में बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने हमेशा की तरह इस चुनाव को सामूहिक नेतृत्व में लड़ने की रणनीति अपनाई है। हालांकि, अगर बीजेपी दिल्ली में जीतती है, तो प्रवेश वर्मा एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।
प्रवेश वर्मा के अलावा, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजय गोयल और हर्षवर्धन जैसे नेताओं के नाम भी संभावित मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में रहते हैं।