Delhi Assembly Election LIVE Updates: सीलमपुर में घमासान, BJP ने लगाया बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है। इस बार चुनावी मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में लगी हुई है।

चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जब यह साफ होगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जताया है। 70 विधानसभा सीटों पर 13,766 मतदान केंद्रों के जरिए 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

इस चुनाव में प्रदूषित पानी, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों जैसे मुद्दे मुख्य रूप से छाए रहे। अगर आम आदमी पार्टी इस बार भी जीतती है, तो वह लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। वहीं, भाजपा 25 साल और कांग्रेस 2013 के बाद से सत्ता से बाहर है, दोनों पार्टियां वापसी की पूरी कोशिश कर रही हैं।

चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:

  • अर्धसैनिक बलों की 200 से अधिक कंपनियां तैनात
  • 35,000 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात
  • लगभग 3000 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित, सख्त निगरानी
  • पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है
  • Delhi Election: बीजेपी उम्मीदवार के आरोप के बाद हंगामा, आप, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि ब्रह्मपुरी स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में बनाए गए बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही थी। इस आरोप के बाद AAP, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और वहां हंगामा हो गया।

इस दौरान धक्का-मुक्की और नारेबाजी भी हुई, जिससे माहौल गर्म हो गया। बाद में पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को शांत कराया।


Delhi Election: सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का BJP का आरोप

दिल्ली में मतदान के दिन भी AAP और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। सीलमपुर से बड़ी खबर आ रही है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है। वहीं, AAP नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी समर्थकों पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया

हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पार्टियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


Delhi Election: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने मतदाताओं से की अपील

दिल्ली के चुनाव को लेकर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने भी एक अपील जारी की। उन्होंने कहा:

“लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है… युवा मतदाताओं को आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए…”

उनका कहना है कि युवा मतदाता देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें मतदान अवश्य करना चाहिए।


Delhi Election: मतदान के बाद अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदान करने के बाद कहा:

🗣️ “जाहिर तौर पर जो काम करेगा, उन्हीं को जनता वोट देगी।”

उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी दिल्ली के मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए कहा:

🗣️ “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। वे गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।”


 

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर

भाजपा को दिल्ली चाहिए, 25 साल का इंतजार… क्या अब होगा पूरा? चौंका देंगे ये सियासी गणित

देश, चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, भास्कर +

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल