हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता: दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 5 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री को गुलबहार निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश भी दी, किन्तु आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित गुलबहार को ग्राम सिरचन्दी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल