हरियाणा सरकार का बड़ा कदम:  IAS – IPS समेत 150 अधिकारियाें का तबादला

हरियाणा सरकार ने मंगलवार की रात प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिकारियाें के तबादले किए हैं। राज्य में महज छह घंटे के भीतर करीब 150 अधिकारियों को बदल दिया गया है। इन तबादलाें में आईएएस अधिकारियों से लेकर नगर पालिका सचिवों तक शामिल हैं। सरकार ने प्रदेश में सबसे अधिक एचसीएस रैंक के अधिकारियों को बदला है।

हरियाणा सरकार की जारी तबादला सूची के अनुसार प्रदेश में बीती रात 11 आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है। इस लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन और पावरफुल हो गए हैं। उन्हें प्रमोशन पर सीएम का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में भी नैन की एंट्री हो गई है। नैन समेत 11 आईपीएस की पदोन्नति पर नई पोस्टिंग दी गई है। यह आदेश हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए हैं।

सरकार ने बीती रात एक आदेश जारी करके आईपीएस सिमरदीप, पंकज नैन, नाजनीन भसीन तथा शिव चरण को डीआईजी से आईजी के पदों पर प्रमोट किया है। इसके अलावा 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी के चलते उनके विभाग में भी तबादला किया गया है। आईएएस सीजी रजीनकांथन को हटाकर अब दुष्मंता कुमार बेहरा को उनकी वर्तमान तैनाती के साथ-साथ परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 68 एचसीएस तथा 13 एचपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। प्रदेश में निकाय चुनावों का ऐलान होने से पूर्व सरकार ने इस विभाग में सबसे अधिक तबादले किए हैं। सरकार ने गुरुग्राम में तैनात चीफ टाऊन प्लानर सतीश पराशर का फरीदाबाद में तबादला कर दिया है। सरकार ने प्रदेश में 26 नगर पालिका सचिवों को बदल दिया है। इसके अलावा तीन कार्यकारी अभियंता, चार सहायक अभियंता तथा पांच नगर परिषदों में कार्यकारी अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल