महराजगंज : यूपी के महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर पर हो रही तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे यह वही बॉर्डर है जहां आये दिन तश्करी का खेल होता रहता है, भारत नेपाल बॉर्डर जहा खुला बॉर्डर होने के कारण तश्करी जोरो शोरो पर होती है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से गाड़ी रात के अंधेरे में निकल रही है। जिसको लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
यह मामला इंडो नेपाल बार्डर का बताया जा रहा है। इस विडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। वायरल वीडियो की पड़ताल को लेकर जब कस्टम अधीक्षक से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्करी का विडियो की जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा।अगर ऐसा पाया जाता है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी, आपको बता जानकारी के मुताबिक नेपाल बार्डर पर ठूठीबारी, चौकी लक्ष्मीपुर, चौकी शीतलपुर, , चौकी बहुवार समेत अन्य पगडंडियों से होते हुए तश्करी होता रहता है, बरहाल सीमावर्ती इलाके को देखते हुए एसएसबी व कस्टम चौकन्ना रहती है समय समय पर कार्यवाही भी करता है।