Milkipur By-Election : आज उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान इनायतनगर बाजार स्थित बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दी।
मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान घाटमपुर बूथ पर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के बूथ एजेंट संतोष सिंह के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दें डाली।
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया। वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमेें बूथ के अंदर भाजपा और सपा के एजेंट के बीच तू-तू-मैं-मैं होती दिखाई दी।
बूथ एजेंट मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बूथ एजेंट से कहा जा रहा है कि मतदाताओं को खुद निश्चय करने दें कि उन्हें किसे वोट देना है। अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव न बनाएं। उधर, अधिकारियों का कहना है की मतदान निष्पक्ष तरीके से हो रहा है।
सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 131 पर भाजपा नेता द्वारा वोटरों को भगाकर खुद किया जा रहा फर्जी मतदान। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर पहचान कर रही है। साथ ही सपा ने ये भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को धमका रही है।