नोएडा: तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित तीन निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन व अभिभावकों में हड़कम्प मचा हुआ है। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। स्कूलों को खाली करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आज सुबह ई-मेल से नोएडा स्थित तीन निजी स्कूल हेरिटेज, मयूर स्कूल तथा स्टेप बाई स्टेप स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इसके बाद पुलिस प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। भारी संख्या में पुलिस टीम जांच निरोधक दस्ता के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर हैं। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल