सीएम मोहन यादव 7,900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देंगे: नि:शुल्क ई-स्कूटी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना संचालित की जा रही है। योजना में मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल