प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज स्थित संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक पवित्र और ऐतिहासिक था।
बता दें कि पीएम मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ स्टीमर पर बैठकर संगम तट पहुंचे और फिर संगम में स्नान किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को यहां के घाटों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने संगम घाट पर खड़े श्रद्धालुओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंंत्री मोदी ने महाकुंभ से पहले प्रयागराज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।