सीतापुर : बेर के पेड़ पर लटक कर 8वीं के छात्र ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर जिले के थाना पिसावां के खेरवा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा ने स्कूल के पीछे बेर के पेड़ की डाल में दुपट्टे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस शव को कब्जे मे लिया है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थाने पर छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना दी । मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार व फोरेंसिक टीम पहुंची।

बुधवार को विद्यालय के पडोस से निकले मार्ग के किनारे किशोरी का शव लटक्ता देख क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं खेरवा विद्यालय के प्रधानाध्पक प्रदीप कुमार वर्मा ने थाने पर छात्रा के लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे मे लेकर जांच के लिये भेजा है।

वहीं, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच पडताल कर रही। परिजनों ने बताया घर से किशोरी शौच के लिये निकली थी। सेज कला गांव से बुधवार की सुबह घर से शौच के लिये निकली 15 वर्ष की एक छात्रा अपने विद्यालय खेरवा गांव के विद्यालय दो किलो मीटर चल कर पहुंची जहां पर छात्रा न अपने दुपट्टे से गल्ला मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। कार्य वाहक थाना प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया स्कूल के प्रधानाध्पक की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल