दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वोटिंग शुरू होने से दिल्ली में जमकर पैसों का खेल देखने को मिल रहा है। अब पुलिस ने गौरव नामक एक व्यक्ति को ₹5 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को लेकर कहा जा रहा है कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पर्सनल असिस्टेंट (PA) है। आरोपित ने भी आतिशी के यहां काम करने की बात स्वीकार की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
इसको लेकर भाजपा ने AAP और दिल्ली की CM आतिशी पर निशाना साधा है। दिल्ली BJP ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है?? हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को।”
आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 4, 2025
खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है??🤦♂️
हार का डर साफ दिख… pic.twitter.com/8ptZM3Er0k
वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में शाहबाद के रहने वाले एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफबीएनएस की धारा-192, 196(1), 197(1), 248(a) और 299 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
जगमोहन मनचंदा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। साथ ही दो प्रदेशों के लोगों को भड़काया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना के पानी में जहर’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भी उनको आरोपों पर सबूत देने का निर्देश दे चुका है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस का भी आरोप है कि केजरीवाल ने बिना सबूत के गंभीर और भड़काऊ बयान दिया, जो कि जनता में डर और तनाव पैदा कर सकता है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यमुना में ज़हर मिलाने की बयानबाजी को लेकर शाहबाद थाना में FIR दर्ज हुई। एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर अदालत के आदेश से यह मामला दर्ज किया गया।#ArvindKejriwal #Delhielection2025 pic.twitter.com/10ukBoYXVF
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) February 4, 2025