कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

चौडगरा, फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे मार्ग पर गोकुल फैक्ट्री के पास गोधरौली गांव के समीप कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही क्रेटा कार ने एक बाइक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी जिसमें कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर खाई में जा गिरी।

हादसे में बाइक सवार रोहित सिंह पुत्र कुन्नू सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गोधरौली व बाइक चला रहे विकास पुत्र मंजीत निवासी बड़ाहार, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिनको घायलों के परिजन कानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए।

दुर्घटना में क्रेटा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ है। बताते हैं विकास और रोहित बाइक से चौडगरा की ओर जा रहे थे। रोहित की दुकान महाराजा होटल के समीप गोधरौली में है जहां से वह मोबाइल रिपेयरिंग का सामान लेने चौडगरा जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories