बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न, कुलदीप सिंह अध्यक्ष और अमित मिश्रा बने महामंत्री

  • वकीलों के साथ मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बढ़ चढ़ कर किया मतदान

मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी बार एसोसिएशन मोहम्मदी तहसील परिसर में अधिवक्ताओ का वार्षिक चुनाव हुआ जिसमें तहसील परिसर के अधिवक्ताओ ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए थे जिसका चुनाव सम्पन्न हुआ। बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवारो मे से कुलदीप सिंह एडवोकेट 168 वोट अर्जित कर विजेता घोषित किए गए।

शिव कुमार सिंह एडवोकेट को 77 वोट मिले, अवशेष चंद्र त्रिवेदी एडवोकेट को 161 वोट मिले, उमेश पाल भार्गव एडवोकेट को 39 वोट मिले। उम्मीद बार एसोसिएशन और महामंत्री पद के उम्मीदवारो में अमित मिश्रा एडवोकेट 123 वोट प्राप्त कर विजेता घोषित हुए , नित्यानंद एडवोकेट को 102 वोट मिले, राजशेखर अग्निहोत्री एडवोकेट को 12 वोट मिले, राम सागर कटेहरिया एडवोकेट को 83, पंकज कश्यप एडवोकेट 122 को वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारो में विजय कुमार गुप्ता एडवोकेट 175 वोट प्राप्त कर विजेता घोषित हुए, विमल कुमार एडवोकेट को 142 वोट मिले, अनादि मिश्रा एडवोकेट को 123 वोट मिले।

संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवारो में बासुदेव गुप्ता एडवोकेट 228 वोट पाकर विजय बने, मो० दानिस खां एडवोकेट को 130 वोट, और दिपांकर हंश एडवोकेट को 79 वोट मिले साथ ही बरिष्ठ उपाध्यक्ष के उम्मीदवारो मे नरेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट 278 वोट पाकर विजेता बने। कमलेश कुमार शुक्ल एडवोकेट को 162 वोट मिले।

सभी बार एसोसिएशन मोहम्मदी वार्षिक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अधिवक्ता संघ का चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत और प्रयास किया। मतदान में सभी अधिवक्ताओ ने योगदान दिया। मोहम्मदी तहसील बार एसोसिएशन में अधिवक्ता मेंबर की कुल संख्या – 469 वोट है जिसमे अधिवक्ताओं के 447 वोट पड़े। चुनाव कमेटी के मेंबर वी पी सिंह एडवोकेट ने बताया वोटिंग समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक ही थी जिसे सावधानी पूर्वक करा ली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories