शार्ट शर्किट से फूस का मकान सहित गृहस्थी जलकर राख

  • ग्रामीणों के प्रयास से बड़ी घटना को लगा विराम

पयागपुर/बहराइच l सहस्रांवा स्थित महरौली में विधुत शार्ट शर्किट से फूस का मकान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसरावा के मजरा महरौली निवासी राम विलास पुत्र राम मनोहर का गांव के बीचों बीच मे फूस का मकान है जिसमे मंगलवार को सुबह 11 बजे विधुत शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई।

ग्रामीणों ने मकान में लेटे एक बुजुर्ग और कुछ पशुओं को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की लेकिन अंदर रखा अनाज सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने फायर विभाग को सूचित करते हुये मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें