रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर ऊषा स्पोटर्स क्लब व जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जीआईसी के खेल मैदान में प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता 15 जनवरी तक चलेगी।
प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उघोगपति ज्ञान सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को उभरने का अवसर प्राप्त होता है। कहा कि भविष्य में यहां के नौनिहालो को मार्गदर्शन करने के लिए अन्य राज्यों के कोच भेजे जायेंगे। विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने कहा कि पहली बार ऊखीमठ में राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का होना सौभाग्य की बात है। अति विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी अगस्तमुनि चक्रधर सेमवाल ने कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष नवदीप नेगी व संचालन लक्ष्मण सिंह नेगी। प्रतियोगिता का शो मैच में मौसम बाधक रहा। इस मौके पर विक्रात कुवर, प्रकाश गुसाई, वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी, रवीन्द्र रावत, प्रदीप धर्मवाण, दिनेश तिवारी, प्रकाश रावत, जगदीश लाल, श्याम सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, रणजीत रावत, दौलत पंवार, कर्मवीर बर्तवाल, मोहन सिंह बजवाल, चण्डी प्रसाद शैव, रमेश चन्द्र सेमवाल आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से यूनिफॉर्म सिविल कोड होगा लागू
उत्तराखंड, देहरादून
रुद्रप्रयाग: श्रीभैरवनाथ मंदिर परिसर का विवादास्पद वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तरप्रदेश, रुद्रप्रयाग