सिंदुरिया, महाराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए लगातार पहल कर रही है। इसी क्रम मे विकास खण्ड मिठौरा में एनआरएलएम विभाग के तरफ से कैम्प का आयोजन किया गया। 100 युवाओं ने उद्यम के लिए कैम्प मे फार्म जमा किया।
खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने बताया मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहतर है। इस योजना की बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदेश सरकार युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख का तक लोन दे रही है।
योजना के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए, तो मदद के लिए वेबसाइट पर 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं। पहले चरण में लिए गए मूलधन/पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पात्र होगा। इसके बाद वह 10 लाख रुपये तक की प्रोजक्ट्स स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा।7.5 लाख रुपये तक के लोन पर 50 फीसदी ब्याज अनुदान 3 सालों तक दिया जाएगा।