खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 1 गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना भीरा क्षेत्र के गांव रामालक्षणा में सुबह करीब 8 बजे जितेन कुमार मौर्य पुत्र रमेश कुमार व धर्मेश कुमार अपने खेत की मेढ़ पर खड़ी लिप्टिस की जड़ को ट्रैक्टर से उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया जिसमें जतिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

वही ट्रैक्टर पर बैठे धर्मेश कुमार गंभीर घायल हो गए परिजनों ने घायल धर्मेश को तत्काल बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस स्थानीय पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल