म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में सोमवार की रात पारिवारिक विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब आठ बजे सुनील (28) पुत्र राजेंद्र का शराब के नशे में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर छत में लगे लोहे के हुक पर साड़ी के फाल के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।काफी देर बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला।
किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि युवक का शव छत में लगे लोहे के हुक पर साड़ी के फाल के सहारे लटका हुआ है। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। बताया गया कि युवक (मृतक) के चार बच्चे हैं। युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।