महाकुंभ भगदड़ : कांग्रेस ने मृतकों के सही आंकड़े जारी करने को लेकर यूपी सरकार को घेरा

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पावन धरती संगम पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का मजाक बनाया जा रहा है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मृतकों के सही आंकड़ों को आज भी जारी नहीं कर रही है। जो भी श्रद्धालु लापता या घटना में जान गवां चुके है। उनके परिजन अभी भी अपनों को ढूंढ रहे हैं। सरकार द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक तीस श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि असलियत कुछ और ही है। ज्ञापन के माध्यम से मांग करी गयी कि सरकार सही आंकड़ों को जारी करते हुए माफी मांगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से मलबों के ढेर से लाशों को निकाला जा रहा है। जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना में हजारों लोगों की मौतें हुई हैं। ज्ञापन देने आए लोगों में पूर्व सांसद प्रत्याशी आलोक मिश्रा, रवि तिवारी, राम गोपाल उत्तम, आसिफ इकबाल, मदीना बेगम, रवि बाजपेयी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल