- 1939 में हुई है श्री विष्णु के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा
- पनियरा क्षेत्र में चर्चाओं में शुमार महदेइया का यह ऐतिहासक मेला है
- विगत 85 सालों से श्री विष्णु मंदिर के वार्षिकोत्सव पर लग रहा मेला
महराजगंज। पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा महदेइया स्थित विष्णु भगवान मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलवार को मेले हुए विराट ऐतिहासिक दंगल में नामी गिरानामी पहलवानो ने जोड़ आजमाईश किया, दंगल में महिला पहलवान आकर्षक का केंद्र बनी रही।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह से ही भगवान विष्णु के दर्शन के लिए मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के लोग भी मत्था टेकने के लिए आए। मेले में भारी भीड़ रही, बच्चों ने मेले में लगे झूले, सर्कस आदि का लुत्फ उठाया। मेले में बने जलेबी, पकौड़ी, चाऊमीन, चाट, मोमों, छोले आदि व्यंजनों का स्वाद लिया।
महिलाओं ने घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। मेले में हुऐ विराट दंगल में –इस दौरान भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ मेले का निरीक्षण किया। मेले में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद,मेला समिति के उपाध्यक्ष क्षितिज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण सिंह, गोपाल शाही, पूर्व प्रधानाचार्य गोपी पटेल,,पूर्व प्रधान रामानंद वर्मा, श्यामसुंदर वर्मा, महेंद्र सिंह, रितेश सिंह, शंकज सिंह,के अलावा पुलिस बल मौजूद रहीं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संगम वर्मा ने बताया कि विगत 85 वर्षों से बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष ग्राम सभा महदेइया के विष्णु मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता है, जिसमे क्षेत्रीय जनपद एवं मंडल के आगंतुक मेले का आनंद उठाते हैं।