फिलीपींस की मरियन बनी हमीरपुर निवासी सुरेंद्र की दुल्हनिया, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

हमीरपुर जिला के ऊखली पंचायत के सनेड़ गांव के सुरेंद्र ने फिलीपींस की मरियन से हिंदू रीति रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर कुलदेवी में आज शादी कर ली । सनेड के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मरियन के साथ दुबई दोनों कंपनी में काम करते हैं जहां उन्नका ऑफिस का साथ उम्र भर का साथ शादी बंधन में आज बन गया । सुरेंद्र ने बताया कि मरियन दुबई के फिलिपींस जगह की रहने वाली है उन्होंने मरियन से हिंदू रीति रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर कुलदेवी में आज शादी कर ली और घर में धाम का आयोजन किया है घर खुशी का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल