बाइक सवार बदमाशों ने गुड़ बेल संचालक से 1 लाख रूपये लूट हुए फरार , मुकदमा दर्ज

सकरन-सीतापुर। जिले के सकरन रेउसा बार्डर पर गुड़ बेल से लौट रहा संचालक लुटेरों का शिकार हो गया। सुनसान राह पर घात लगाये खड़े तीन नव युवकों ने बाइक सवार गुड़ बेल संचालक से धक्का मुक्की कर एक लाख रूपये की नगदी लूटी है। सूचना पर सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला, इंस्पेक्टर बिसवां तेज प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष सकरन कृष्ण कुमार, रेउसा प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी मौके पर पहुंचे और गुड़ बेल संचालक से वारदात की जानकारी हासिल की।

पुलिस की टीमें रूपये लूट कर खेत में भागे नवयुवकों की तलाश में जुटी है। बताते चले कि मुजफ्फरनगर जनपद का रहने वाला सगीर रेउसा इलाके के मोइया गांव में गुड़ भट्ठी का संचालन करता है। जहां से सोमवार की शाम वह एक लाख रूपये की नगदी लेकर कही जा रहा था।

इसी दौरान रेउसा सकरन बार्डर पर सियाला गांव के निकट पहले से घात लगाये खड़े तीन युवकों ने बाइक सवार सगीर को रोका और उससे धक्का-मुक्की कर एक लाख रूपये की नगदी लूट ली।

क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चंद्र शुजफ्फरन में थाना सकरन पुलिस के द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल