नरसिंहगढ़ में 16 वर्षीय किशोरी घर से गायब, अब मामला पहुंचा पुलिस के पास

नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मदोरी मेें रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से गायब हो गई, परिजनों ने तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मदोरी निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने बताया कि बीती रात बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्र में तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीव्ही.फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल