Delhi Chunav 2025 : एफआईआर के खिलाफ सीएम आतिशी बोली- ‘चुनाव आयोग भी गजब’

Delhi Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान रमेश बिधूड़ी के बेटे और सीएम आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद दिल्ली सियासी विवाद बढ़ गया है।

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज होने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आतिशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “चुनाव आयोग भी गजब है।” उन्होंने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर अपनी निराशा और आपत्ति जताई।

आतिशी का यह बयान राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे और उनके समर्थक इसे राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देख सकते हैं। साथ ही, यह भी माना जा सकता है कि आतिशी ने अपनी पार्टी और खुद को इस मामले में फंसा हुआ महसूस किया है, जहां उनका कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा इस तरह की कार्रवाई सत्ता के दबाव में की जा रही है।

दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये मामला गोविंदपुरी थाने में दर्ज किया गया है, जहां आरोप है कि आतिशी ने सरकारी काम में बाधा डाली और आचार संहिता का उल्लंघन किया। 4 फरवरी को वे फतेह सिंह मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं, जिनमें 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां शामिल थीं।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग भी गजब है।” वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें