कैथल में बस दुर्घटना: लिंक रोड पर बस पलटने से तीन लोग घायल

कैथल से असंध जा रही एक निजी बस सड़क किनारे पलट गई। मंगलवार सुबह गांव जाखौली के पास हुए हादसे में तीन सवारियां घायल हो गई जिन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना तितरम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि 60 सवारियों से भरी बस कैथल से असंघ जा रही थी। गांव जाखौली में सड़क बनने के कारण रास्ता बंद था, इस कारण बसों के रास्ते को बदल गया था। बसों को गांवों में से होते हुए लिंक रोड से निकाला जा रहा था। लिंक रोड पर जैसे ही बस गांव किठाना के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे पलट गई। जिस कारण तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद तुरंत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल कैथल में भर्ती करवाया। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल