जमुई के शक्तिघाट गांव में एक तलाकशुदा पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपनी पत्नी को तीन महीने पहले तलाक दिया था। तलाक के बाद पत्नी मायके चली गई थी। फिर ससुराल में जाकर पति ने तलाकशुदा पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पति गुलाम अंसारी ने तलाकशुदा पत्नी 32 वर्षीय जहाना खातून की हत्या करते समय बर्बरता की सारी हदें तोड़ डाली। उसने पहले पत्नी की आंखें फोड़ी, फिर चाकू से उसके होंठ काटे और आखिर में उसके दोनों हथेलियों को भींद डाला। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गए। इस घटना के बाद मृतिका के पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाला है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुलाम कोलकाता में मजदूरी करता था। उसने तीन माह पहले अपनी पत्नी जहाना को तलाक दे दिया था। बावजूद इसके, 2 फरवरी की शाम को वह अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी एक ही कमरे में सोने चले गए। इस तरह के मामलों में आमतौर पर पारिवारिक तनाव, समझौता करने की कोशिशें, और व्यक्तिगत निर्णयों का प्रभाव साफ तौर पर दिखाई देता है।
जहाना और गुलाम के बीच का विवाद छह माह से चल रहा था, और तीन माह पहले गुलाम ने तलाक दे दिया था। बावजूद इसके, दो फरवरी को वह अचानक अपनी ससुराल पहुंचा, जहाँ उसने पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाया और फिर दोनों एक कमरे में सोने चले गए। जहाना के पिता एवं स्वजन पति-पत्नी के मधुर संबंध देख खुश थे। सोमवार अल सुबह करीब चार बजे आरोपित गुलाम एकाएक पत्नी के साथ कमरे से बाहर निकला और पत्नी के मुंह में कपड़ा बांध कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी।
जब तक जहाना की मौत नहीं हो गई, तब तक वह चाकू से प्रहार करता रहा और वहां से फरार हो गया। पीड़ित पिता ने बताया कि जब जहाना का शव आंगन में पड़ा हुआ देखा तब घटना के बारे में पता चला। घटना की सूचना झाझा पुलिस को दी गई।