भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर जिले के खागा कस्बे के समीप बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां एक ही रेलवे पट्री पर दो मालगाड़ियों की भिडंत गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि एक मालगाड़ी पहले से ट्रैक पर खड़ी थी जबकि दूसरी गाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। इस ट्रेन हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
हादसे में आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और डिब्बा पटरी से उतरकर खंदक में जा गिरा, जिससे अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सुबह से बाधित है, जबकि डाउन ट्रैक चालू है। रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक बहाली का काम जारी है। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई है। रेलवे प्रशासन घटना की जांच पड़ताल में जुटा है। इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं।