भारत से नेपाल साइकिलों पर अवैध तरीके से हो रही तस्करी, सामग्री बरामद, आरोपी फरार

  • एसएसबी को देख साइकिल पर लदी सामान छोड़ फरार हो गए

ठूठीबारी/महाराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की गतिविधियों पर नकेल कसते हुए रविवार की रात एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान देखा कि साइकिल पर लदी सामान को तस्करी कर भारत से नेपाल सीमा के तरफ भेजा जा रहा है उसी दौरान एसएसबी के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली।

रात करीब ढाई बजे पिलर संख्या 507/12 ग्राम सभा राजाबारी के टोला टड़हवा के पास आठ साइकिलों पर लदी तस्करी की सामग्री को बरामद किया। यह सामान भारत से नेपाल की ओर भेजा जा रहा था, लेकिन एसएसबी जवानों की सतर्कता के कारण तस्करों के मंसूबे विफल हो गए।एसएसबी जवानों ने साइकिलों पर लदी सामग्री को घेराबंदी करके बरामद किया।

बरामद सामग्री में 13 बोरे ब्रान, 9 बोरे चावल, 40 स्टील के जग और 40 ब्रास के जग शामिल थे। तस्कर जो इन सामग्रियों को नेपाल ले जा रहे थे, जब उन्होंने एसएसबी जवानों को घेरते देखा तो वह सामान छोड़कर नेपाल की दिशा में भागने में सफल हो गए।

इस कार्रवाई में ठूठीबारी एसएसबी बीओपी के जवान सुबाष बर्मन, सोनू शर्मा, सुनील खरवार, पिंटू और आकाश विष्णु उपस्थित रहे।एसएसबी की तत्परता और चौकसी से तस्करों के प्रयासों को नाकाम कर दिया और बरामद सामग्री को ठूठीबारी कस्टम को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल