बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक, दिए निर्देश

  • जिले में 2025 के लिए 125 विद्यालय परीक्षाकेंद्र बनाए गए
  • बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआइओएस ने केन्द्र व्यवस्थापकों को बताए नियम, दिए सख्त निर्देश

मिहींपुरवा/बहराइच l यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी जोरों पर है यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी वहीं जिले में इंटरमीडिएट प्रतियोगात्मक परीक्षा 9 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होनी है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 की बोर्ड परीक्षा को लेकर नवयुग इंटर कॉलेज मिहींपुरवा के सभागार में सोमवार को उप शिक्षा निदेशक/ जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। डीआरएस ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने केंद्र पर फर्नीचर, वॉइस रिकॉर्डर युक्त कैमरे ,हाई स्पीड नेटवर्क वाई-फाई की सुचारू व्यवस्था समय पूर्व कर लें ।जिससे जनपद स्तर पर सभी परीक्षा कक्षो, स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगे डीबीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिन की होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय में परीक्षाओं के निर्वाध संचालन तथा निर्वाध वेव कास्टिंग हेतु विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था करनी चाहिए।

परीक्षा की मॉनिटरिंग जनपद स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी की जाती है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों से अपेक्षा की जाती है कि सभी बोर्ड द्वारा निर्गत सभी शासनादेशों का अक्षरशः पालन करें जिससे परीक्षा संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से हो सके। विद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं विद्यालय के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा प्रारंभ होने के 3 दिन पूर्व कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा सुचारू रूप से करने की जानकारी दे देनी है ।परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रश्न पत्र बंडल खुलते समय क्यूओपी कोड का मिलान करके ही बंडल खोल जाना है। कक्ष निरीक्षक को परीक्षा के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 2025 बोर्ड परीक्षा के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें शासन के नियम निर्देशों को भेजा जाएगा जिसको केंद्र व्यवस्थापक देखकर अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

डीआरएस ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों के अपार आईडी बनवाने के कार्य को गति प्रदान करें जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूरी हो सके। सभी प्रधानाचार्य अपार आईडी बनाने में हो रही दिक्कतों को चर्चा कर अपार आईडी बनवाने में सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल