प्रवेश वर्मा ने तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने की घोषणा

नई दिल्ली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) काउंसिल की पहली बैठक में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि कर दिया जाएगा।

वर्मा ने कहा कि वाल्मीकि समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, अनुसूचित जाति का समाज है, जब तक अनुसूचित को आगे नहीं लेकर आएंगे, देश आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ वाल्मीकि समाज को ठगने का काम किया, जबकि भाजपा दलित समाज को सम्मान देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हवाई अड्डे, स्टेडियम और प्रमुख भवन का नाम किसी ‘भगवान या शहीद’ के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।

वर्मा ने बताया कि तालकटोरा एक बड़ा स्टेडियम है। तालकटोरा, मुगलों के समय में एक बड़ा स्विमिंग पूल हुआ करता था जो कटोरा के शेप में होता था। इसलिए उसे तालकटोरा कहने लगे थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से है। इस सीट पर सभी दल वाल्मीकि समाज को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल