प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

अन्धकार और अज्ञानता को मिटा कर ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना किए लोग

मीरजापुर। नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी वीणा वादिनी भगवती माँ सरस्वती के पूजन के लिए बड़े ही श्रद्धाभाव से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रातः काल वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ व प्रीती सर्राफ संग सभी अध्यापिकाओं, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए उनसे अन्धकार और अज्ञानता को मिटा कर ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की एवं भव्य आरती की।

विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने माँ सरस्वती के प्रति सम्पूर्ण समर्पण प्रकट करने के लिए पीले या लाल रंग की चुनरी पहन कर उनकी वंदना किया। प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों ने पूरे सामर्थ्य के साथ ध्यान केंद्रित कर विद्या ग्रहण करने का संकल्प लिया एवं सभी को माँ सरस्वती पूजन का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, साधना तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, सपना श्रीवास्तव, वैष्णवी गुप्ता, डॉली मिश्रा, शिवांगी, अमृता सिंह, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

बसंत पंचमी पर्व पर यज्ञोपवीत व विद्यारंभ संस्कार की रही धूम

नैमिषारण्य-सीतापुर। तीर्थ नैमिषारण्य सहित पूरे जनपद में आज माँ सरस्वती जी की पूजा प्रतिष्ठा और आराधना का पावन पर्व बसंत पंचमी श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले के गांव और कस्बों में देवी सरस्वती को समर्पित पूजा अनुष्ठानों की धूम रही। धार्मिक नगर नैमिषारण्य में आज सुबह 5 बजे से ही गोमती नदी के राजघाट, दशाश्वमेघ घाट, देवदेवेश्वर घाट व चक्रतीर्थ पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान, पूजन, दान के साथ माँ शारदे को समर्पित पूजा अनुष्ठानों का दौर देर शाम तक चलता रहा।

इस बार बसंत पंचमी के मौके पर सर्वार्थ सिद्ध, शिव योग और सिद्ध योग के त्रिवेणी योग का संयोग मिला। धार्मिक मान्यता के अनुसार ये त्रिवेणी योग विद्यारंभ संस्कार के लिए बेहद शुभ माना जाता है। जिसके चलते आज तीर्थ में बड़ी संख्या में बच्चों के यज्ञोपवीत संस्कार के साथ ही पढ़ाई शुरू करने वाले बच्चों का पूजन विधान के साथ विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराया गया। मान्यता है कि आज के दिन बच्चों को कलम पकड़ाकर पढ़ाई की शुरुवात कराने से बच्चे मेधावी होते है।

मां सरस्वती की पूजा कर मनाया बसंत पंचमी पर्व

गोंडा। जिले से है जहां बसंत पंचमी पर भी मनाया गया मां वैष्णो सेवा ट्रस्ट के द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर दुखहरण नाथ मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया गया स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसाद का वितरण किया गया मां सरस्वती देवी सर्वभूतेषु सरस्वती रूपेण संस्तिा नमोत्सये नमोत्सये नमो नमः यह श्लोक मंदिरों व विदयामंदिरों में गूंजता रहा।

बसंत पंचमी पर्व बड़े धूमधाम से लोग मानते हैं प्रसाद वितरण में पंडित शिव बरन तिवारी विजय कुमार मिश्र, संतदेव जी. राजेश्वरानंद जी,पवन। तिवारी,अनिल यादव,नित्यानंद जी,कृष्ण मोहन तिवारी,दिवाकर शास्त्री ,वंदना तिवारी,साक्षी तिवारी,पंडित शिव कुमार शास्त्री आदि लोग रहे मौजूद। प्रसाद वितरण को लेकर पंडित शिव बरन तिवारी से की गई खास बातचीत।

बसन्तोत्सव पर भक्ति मय भजनों पर झूमे भक्त

पयागपुर/बहराइच l भूपगंज बाजार स्थित सोसायटी चौराहे पर बसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जय माँ सरस्वती पूजन समिति के तत्वावधान में बसंतोत्सव पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में रविवार को पुरोहित चंद्रमोहन त्रिपाठी द्वारा वैदिक के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी। ततपश्चात पूजन अर्चन का कार्य यजमान अभिमन्यु सिंह व उनकी धर्मपत्नी द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा, पंकज शुक्ला,ग्राम प्रधान झाला तरहर कामेश प्रताप सिंह सहित तमाम लोग देर रात्रि तक भक्ति मय भजनों के साथ मनोहारी झांकियों का आनन्द लेंने में तल्लीन रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल