- डीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-खसरा पड़ताल कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केन्द्र सीएससी के माध्यम से किया जाना है। जिसके तहत डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट तथागत हाल में जिले के समस्त लेखपालों, पंचायत सहायकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-खसरा पड़ताल कार्य की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी कार्य अत्यन्त धीमी गति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कई लेखपालों को चेतावनी देते हुए उनका वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कार्य में शिथिलता बरतने वाले पंचायत सहायकों को सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम ने धीमी प्रगति पाये जाने पर लेखपाल क्रमशः अंशिका जायसवाल व अभिषेक जायसवाल को चेतवानी जारी करने एवं लेखपाल उदय प्रताप व कृष्ण चन्द्र मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। कृषि विभाग के टीएसी (तकनीकी सहायक) रविन्द्र पटेल को चेतवावनी नोटिस एवं विवेक कुमार को निलम्बित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने ई-खसरा पड़ताल कार्य की भी गहन समीक्षा किया तथा प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बन्धित को दण्डित करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान कृषि विभाग के टीएसी योगेन्द्र कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। वहीं लेखपाल अवनीश अवस्थी, राम आधार वर्मा, गौरव एवं मनरेगा के सर्वेयर क्रमशः सरोज कुमारी व वीर कुमार को चेतवानी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा लेखपाल रामदेव का 15 दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही लेखपाल सर्वेश सिंह के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने ने क्रॉप सर्वें में प्रगति ख़राब पाये जाने पर पंचायत सहायक क्रमशः दुर्गा प्रसाद (बलनपुर बसंतपुर) सिरसिया, ऐनुद्दीन खान (हेमपुर) सिरसिया, तिलक राम (राजावीरपुर) हरिहरपुररानी, मंशाराम (रेहली विशुनपुर) हरिहरपुर रानी, इंतज़ार अहमद (जानकी नगर) हरिहरपुर रानी, अरविन्द यादव (अमारे भरिया) इकौना, कुलदीप आर्य (गौहनिया) गिलौला, दुर्गेश कुमार राय (पचदेवरी माफ़ी) गिलौला, हिमांशु (दूब कला) गिलौला को चेतावनी नोटिस जारी किया गया। वहीं पंचायत सहायक क्रमशः विनय कुमार जायसवाल (भिखारीपुर मसढी) गिलौला, बृजेंद्र त्रिपाठी (भिठौरा राम सहाय) गिलौला, विनोद त्रिपाठी (जयचंदपुर कटघरा)इकौना, राजन मिश्रा (शिवपुर बनकट) इकौना के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इसलिए सभी लेखपालगण अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों अथवा अन्य किसी भी योग्य व्यक्ति की मदद लेकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। उन्होने सभी तहसीलों के सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि नियमित समीक्षा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित की जाए।
उन्होने फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की और कहा कि उनके अथक्क प्रयासों से जनपद को शीर्ष-10 में स्थान प्राप्त हो सका है, जो कि सराहनीय है। सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एसके राय, डीपीआरओ नन्दलाल, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।