Delhi elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह चुनाव महिलाओं का चुनाव है’ और एक-एक महिला वोट डालने जाएं

आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साेमवार काे कहा कि यह चुनाव महिलाओं का चुनाव है। एक-एक महिला वोट डालने जाएं और अपने घरों में पुरुषों को समझाएं कि जैसे हर महिला आआपा को वोट दे रही है, वैसे ही हर पुरुष का एक -एक वोट झाड़ू पर पड़ना चाहिए ताकि हम 60 सीट क्रॉस कर जाएं। अगर सारी महिलाएं इस काम पर लग गईं तो आआपा की 60 से ऊपर सीट आएंगी।

केजरीवाल राजधानी में आज विभिन्न जनसभाओं में पार्टी उम्मीदवारों को समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि ये लोग बड़ी उल्टी सीधी बातें कर रहे थे कि 3 सीट फंस गईं। नतीजे देख लेना नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा तीनों सीटें ऐतिहासिक मार्जिन से आआपा जीतने जा रही है। आगे उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ झाड़ू का बटन दबाएं और आआपा की नई सरकार में 35 हजार रुपये तक की बचत करें। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद हम पहला काम महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डालने और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराने का करेंगे। जैसे हमारी सरकार ने मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं की बस यात्रा की सुविधाएं दी हैं, वैसे ही अपनी माताओं-बहनों को 2100 रुपये भी देने का वादा पूरा करेंगे। लेकिन अगर भाजपा आ गई तो ये मुफ्त मिल रही सारी सुविधाएं बंद कर देंगे और हर परिवार को 25 हजार रुपये महीने की चपत लगेगी। अरविंद केजरीवाल ने ये बातें छतरपुर में ब्रह्म सिंह तंवर के लिए जनसभा और कालकाजी से प्रत्याशी व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के समर्थन में रोड शो के दौरान कही।

अगर कमल का बटन दबाएं तो ये घर की बिजली गुल कर देंगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच फरवरी को झाड़ू पर वोट डालना है। जनता ने उन्हें 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी। हमारी सरकार ने दिल्ली में बहुत सारे काम किए। हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी है। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन इनमें से एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है।दिल्ली में बिजली के बिल जीरो हैंअरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में जीरो बिजली का बिल आता है। जिनका बिल जीरो नहीं आता है, उन्हें सस्ती बिजली मिलती है। पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है। दिल्ली में 200 यूनिट फ्री है और 400 यूनिट का 800 रुपये बिजली का बिल आता है। उप्र और हरियाणा में कम से कम महीने का 5 हजार रुपये का बिजली का बिल आता है। अगर गलत बटन दबा दिया तो महीने का पांच हजार रुपये का बिजली का बिल देना पड़ेगा। महिलाओं की तरह छात्रों को भी फ्री बस यात्रा की सुविधा देंगेआगे केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की तरह छात्रों का भी बस का सफर फ्री कर देंगे और दिल्ली मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी रियायत दी जाएगी। हमने दिल्ली में बिजली और पानी फ्री किया लेकिन पता चला है कि कई किराएदारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। हमने स्कीम बनाई है, जिसके तहत अब किराएदारों के भी बिजली और पानी के बिल जीरो आएंगे। कई गरीब लोगों के कई सालों से राशन कार्ड नहीं बने हैं। चुनाव खत्म होते ही राशन कार्ड दोबारा खोल देंगे। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बच्चों को रोजगार देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बनाई है। अपने बच्चे बेरोजगार घर बैठे हैं। उन्हें रोजगार का इंतजाम करके देंगे। हमने बहुत बड़े स्तर सभी को रोजगार देने की योजना बनाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल