एसडीएम और चिकित्सक के बीच विवाद: चिकित्सकों ने की पेन डाउन हड़ताल

संभाग के बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपखंड अधिकारी द्वारा चिकित्सक के साथ कथित अभद्र व्यवहार व धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर चिकित्सकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के तहत सोमवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर चिकित्सकों ने सुबह दो घंटे तक पेन डाउन हड़ताल की। चिकित्सकों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी समय चिकित्सकों का इंतजार करते हुए लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा गया।

संघ के अध्यक्ष डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि अगर प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो मजबूरन आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा। महासचिव डॉ. भवानी सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेटेलाइट, उपजिला व जिला चिकित्सालयों में सुबह नौ से ग्याहर बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। इस दौरान सिर्फ आइसीयू और आपातकालीन सेवाएं ही जारी रही। इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। हमारी मांग है कि नियमानुसार एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

गत शनिवार को सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई सीएचसी सेड़वा निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला मरीज को चेकअप को लेकर ड्यूटी डॉक्टर रामस्वरूप रावत को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं एसडीएम ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी तक दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, एसडीएम ने इस घटना के वीडियो जारी कर माफी भी मांग चुके हैं। इसके बावजूद चिकित्सकों में उस घटनाक्रम को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल