3 पेट्रोल पंप पर काटे गए 21 चालान, बिना हेलमेट के पाए गए बाइक सवार

  • परिवहन तथा जिला पूर्ति विभाग ने की कार्रवाई

सीतापुर। आज शहर के कई पेट्रोल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिना हेलमेट के 21 लोगों का चालान पेट्रोल भरवाते समय किया गया। यही नहीं जब लोग रोने लगे तो परिवहन विभाग के लोगों रने चेतावनी देते हुए उन्हे छोड दिया।

आपको बताते चलें कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि जो बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए आए तो उसे तेल ना दिया जाए। इसके बावजूद भी बाइक सवार मानने को तैयार नहीं है और बिना हेलमेट के ही तेल भरवाने के लिए पहुंच जाते है। ऐसे में आज जिला पूर्ति अधिकारी तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ऐसे लोगों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

जिसमें 21 लोगों के विरूद्ध तीन पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करते हुए 21 लोगों का चालान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी, ट्रांसपोर्ट चौराहा, सीतापुर नगर, जे पी केयर्स, सीतापुर नगर, लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी, प्लाईवुड, सीतापुर नगर पर परिवहन के साथ जाकर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यहां पर जब जांच की गई तो बिना हेलमेट वालों के चालान किए गए।

इसके बाद अन्य भी कई खामियां पाई गई जिस पर उन लोगों के चालान काफी बड़े हो रहे थे जिससे वह लोग परेशान हो उठे जिस पर उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया और भविष्य में बिना हेलमेट के पेट्रोल ना लेने की शपथ दिलाई। डीएसओ ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा। इस मामले में लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होेने बताया कि पंपों पर बैनर लगे हुए हैं लेकिन फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल