लखनऊ: महिन्द्रा कंपनी के तरफ से आयोजित कल्चरल फेस्टिवल में लगी भीषण आग

  • महिन्द्रा कंपनी के तरफ से आयोजित कल्चरल फेस्टिवल में लगी भीषण आग
  • नहीं फटे भीषण आग में रखे रहे 3 गैस सिलेंडर
  • महिंद्रा सानतकाड़ा फेस्टिवल ने आयोजनकर्ताओं की लापरवाही पड़ सकती थी भारी।
  • सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर कल्चरल फेस्टिवल में जुटाई गई थी भीड़

कैसरबाग स्थित बारादरी और सलेमपुर हाउस में लगने वाले महिन्द्रा सानतकाड़ा कल्चरल फेस्टिवल पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी लगाया गया था । हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते है लज़ीज़ व्यंजनों और पारंपरिक कलाओं के प्रेमियों को ये कल्चरल फेस्टिवल अपनी ओर आकर्षित करता है बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस फेस्टिवल में चहलकर्मी करते है एंट्री के लिए बकायदा टिकट भी लगता है । लेकिन आयोजन कर्ता ने आम लोगों की सुरक्षा का कोई भी ध्यान रखना उचित नहीं समझा लिहाजा सोमवार तकरीबन दोपहर के तीन बजे व्यंजनों के पंडाल में भीषण आग लग गई । फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था न होने के कारण आग की लपटों ने पूरे पंडाल को अपने चपेट में ले लिया दर्जनभर सिलेंडर पंडाल में मौजूद रहे और आग का तांडव लगभग आधा घंटे से भी ज्यादा चलता रहा । फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आधे घंटे बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया बनीमत रही कि एक भी गैस सिलेंडर नहीं फटा वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।

इस हादसे किसी के भी हताहत होने की बात सामने नहीं आई है लेकिन सवाल फिर भी वहीं है कि फायर सेफ्टी के मुद्दे को महिंद्रा कंपनी जैसी आयोजनकर्ता गंभीरता से नहीं लेते । बात दे कि इस कल्चरल फेस्टिवल में देश के ही नहीं विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने पर विश्व स्तरपर लखनऊ चर्चा का विषय बन सकता था ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल