संसारपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी चौकी क्षेत्र के ग्राम किशनपुर की महिला का गन्ने के खेत में शव मिलने से गांव वालों में हड़कंप मच गया। गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिम पुत्र जाकिर ग्राम किशनपुर थाना मैलानी ने आठ माह पूर्व गांव के ही रफीक की पुत्री हसीना से 8 माह पहले कोर्ट मैरिज के माध्यम से कर ली थी जिसका सोमवार सुबह 9:00 बजे गांव वालों ने गांव के ही रहने वाले इमामुद्दीन के गन्ने के खेत में शव पड़ा हुआ देखा गया।
यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मृतका के पति इब्राहिम की सूचना पर संसारपुर चौकी की पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। संसारपुर चौकी के दीवान ने बताया कि मृतका के चेहरे पर हल्के खरोच के निशान प्रतीत हो रहे थे और 1 फरवरी 2025 को मृतका के पति इब्राहिम का प्रार्थना पत्र आया था जिसमें इब्राहिम द्वारा बताया गया था कि 1 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी हसीन बिना बताए घर से कहीं चली गई थी।
सुबह जब घर में लोग उठे तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था और हसीना घर में नहीं थी। मैलानी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया लड़की के परिजनों की तरफ से कोई भी हत्या के संबंध में कोई तहरीर नही मिली है किन्तु पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।