चोपन/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर के वार्ड संख्या चार निवासी एक आवास में नगदी सहित सोने व चांदी की मूर्ति सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो जाने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है l घटना उस समय हुई ज़ब परिवार के सभी सदस्य तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने मिर्ज़ापुर जिले मे गये हुए थे। सुबह ज़ब परिवार कार्यक्रम से लौटा तो चोरी की घटना देख आवाक रह गया।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची चोपन पुलिस ने बारीकीयों से जायजा लिया और पीड़ित परिवार से जानकारी इक्क्ठा की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घर की जांच पड़ताल की और फिंगर प्रिंट सहित कई आवश्यक चीजों का साक्ष्य इकट्ठा किया। तहरीर के बाद पुलिस ने कहां चोरी की घटना का जल्द ही अनावरण कर खुलासा किया जायेगा ।
पीड़ित कुसुम लता अग्रहरि ने चोरी की घटना के बारे में बताया कि लगभग 20 लाख की घर में चोरी हुई है। चोरो द्वारा नगदी सहित ज्वेलरी और अन्य कीमती सामानो पर हाथ साफ किया है। पीड़ित ने बताया ये तो अभी अनुमानित चीज़े है अभी बहुत से चीजों को ध्यान से देखा नहीं गया है हो सकता है और भी सामान चोरी हुए हो । चोरो द्वारा नकली जेवरात को छोड़कर असली जेवरात उठा लिया गया है ।