- थाना सिधौली द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई
- 16 बाइबिल समेत विभिन्न धार्मिक पुस्तकें हुई बरामद
सीतापुर। थाना सिधौली में धर्म परिर्वतन कराने के एक मामले में पंजीकृत मुकदमें में पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना सिधौली पुलिस के अनुसार 02 फरवरी 25 को ग्राम ककैयापारा में धर्म परिवर्तन कराये जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर पर पंजीकृत मु.अ.सं.21ध्25 धारा 3,5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में वांछित/प्रकाश में आये कुल 05 अभियुक्तों रामबरन पुत्र कन्हैया लाल नि. लखनापुर थाना कमलापुर सीतापुर हालपता मुबारकपुर कासिमा पुलेटन स्कूल के पीछे थाना सैरपुर लखनऊ, मोना पत्नी रामबरन उपरोक्त नि.उपरोक्त, राहुल पुत्र चंद्रिका नि. सुरैचा थाना कमलापुर सीतापुर, अमेरिका पुत्र रामनाथ नि.राजेश्वर दयालपुर मजरा ऊंचा खेड़ा थाना सिधौली सीतापुर तथा रामवती पुत्री रामासरे नि. मानपारा थाना कमलापुर सीतापुर को ग्राम चकैयापार के पास रोड किनारे टीनशेड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से मौके से कुल 16 अदद बाइबिल, 08 अदद धार्मिक पुस्तकें, एक स्मार्टफोन सैमसंग, कुल नकदी 3,144 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा है।