काटे गए बिजली कनेक्शन को उपभोक्ताओं ने जोड़ा, जेई ने 15 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

पिसावां-सीतापुर। पिसावां विकास खंड के उपकेंद्र के बिजली विभाग ने आज फिर बिजली विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल के 15 उपभोक्ताओं पर बिजली का तार जोड कर बिजली चोरी करने के आरोप मे केस दर्ज कराया है।

जेई राजेश कुमार गौतम ने बताया कि टीम में पंकज व लाईनमैनों के साथ वृहद अभियान चलाकर क्षेत्र के पथरी के निवासी हरद्वारी तथा पिसावां दिलशाद, प्रेमपुर के परागी, प्रभू दयाल, असगर, पंचमलाल, खुशीराम, गुरसंडा के राम सिंह व मंजू शर्मा, जितेंद्र, हजीरा, जमील आदि पंद्रह लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल बकाया वसूली के लिये गई टीम ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये थे जिसके बाद स्वयं उपभोक्ताओं ने कनेक्शन जोड कर अवैध रूप से बिजली चालू कर ली।

इन उपभोक्ताओं के खिलाफ सीतापुर थाने में धारा 138 बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण का तीसरा चरण एक फरवरी से 15 फरवरी तक चल रहा है। बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिल समय से भुगतान करें और अनावश्यक कारवाही से बचें और सरकार द्वारा दी जा रही ब्याज माफी योजना का लाभ उठाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल