मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

कानपुर । बिल्हौर थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

तेज गति और लापरवाही के चलते बिल्हौर के रायपुर गांव निवासी अजय सिंह (24) दुर्घटना का शिकार हो गया। परिजनों के मुताबिक देर रात अजय अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में गम्भीर रूप से घायल अजय को देखकर कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में अजय को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोजिनी ने बताया कि युवक की तेज रफ्तार बाइक और नियंत्रित होकर पलट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल