संदिग्ध परिस्थितयों में विधायक के बेटे की मौत ,जाँच में जुटी पुलिस

पटना: बिहार कांग्रेस कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान (18) ने पटना में सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर तथ्य एकत्र कर रही है। सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

विधायक शकील अहमद खान गर्दनीबाग में विधायक आवास में रहते हैं। वहीं पर बेटे ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। शकील अहमद खान के अयान इकलौते पुत्र थे। अब केवल उनके पास एक बेटी है। शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं। उन्हें बेटे की मौत की खबर दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राहुल गांधी के बिहार दौरे पर विधायक शकील अहमद ने मंच पर ही बेटे को राहुल से मिलवाया था। बेटे ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे। शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं । शकील अहमद खान बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

पप्पू यादव ने जताया दुखकांग्रेस विधायक के बेटे के निधन पर पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास। ऊपर वाला उन्हें धैर्य और संयम दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल