फतेहपुर: बोरवेल में युवक की गला काटकर की हत्या

फतेहपुर, बोरवेल में पानी लगाने गए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में वीरेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राम सिंह देर रात बोरवेल में खेतों में पानी लगाने के लिए गया था। जहां किसी अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से उसके गले में वारकर हत्या कर दी गई। देर रात हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराकर फॉरेंसिक टीम से आवश्यक साक्ष्य संलग्न कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में चर्चा है कि राम सिंह के खेत में लगे बैरिकेटिंग तार में कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति की करंट में चिपक कर मौत हो गई थी जिस पर उसको “खून के बदले खून” की धमकी मिल रही थीं। बताते हैं कि राम सिंह की हत्या के पीछे उसके परिवार की भी साजिश हो सकती है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है संदिग्धों को उठाया गया है। पूछताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल